कवि रूपेश त्यागी का जन्म उत्तराखण्ड की सुंदर वादियों में स्थित देहरादून के विकास नगर में हुआ। उनके पिता उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कार्यरत थे, जिसके कारण उनकी प्रारंभिक शिक्षा विभिन्न स्थानों पर हुई। पाँचवीं कक्षा तक की शिक्षा विकास नगर के आसाराम विद्यालय में प्राप्त की, तत्पश्चात मुज़फ्फरनगर जनपद के शाहपुर स्थित दिगम्बर जैन जूनियर हाई स्कूल में तीन वर्षों तक अध्ययन किया। शिक्षा यात्रा चुनौतियों से भरी रही, फिर भी उन्होंने बारहवीं तक की शिक्षा पूर्ण की तथा इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा रमा टेक्निकल डिग्री कॉलेज से प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने करोल बाग, नई दिल्ली स्थित A-SET कॉलेज से MCSE कोर्स में प्रवेश लिया, हालांकि अंतिम सेमेस्टर पूर्ण नहीं हो सका।

जीवन की राहों में उतार-चढ़ाव के दौर आए, और कुछ समय उन्होंने आपराधिक प्रवृत्तियों के प्रभाव में भी बिताया, जिसके कारण वर्तमान में वे देहरादून स्थित कारागार में हैं। किन्तु इसी कालखंड ने उनके जीवन को नया मोड़ दिया। आत्मचिंतन, आत्ममंथन और आंतरिक जागरूकता ने उन्हें फिर से साहित्य की ओर लौटाया।