वे चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से संबद्ध डी.जे. (पी.जी.)काॅलेज , बडौत जिला बागपत (उ.प्र.) के पुस्तकालय और सूचना विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष / प्रभारी हैं,जो B.A.के छात्रों को पुस्तकालय और सूचना विज्ञान मुख्य विषय पढ़ाते हैं।
इसके साथ ही, वे इसी काॅलेज के B.A.,B.Sc.और B.Com.के सभी छात्रों को अनिवार्य सह-पाठ्यक्रम, प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य नामक महत्वपूर्ण विषय में शिक्षित करते हैं। तथा काॅलेज के स्टाफ़ और छात्रों को चिकित्सक के रूप में सेवा भी प्रदान करते हैं।
इसके अतिरिक्त, डॉ.वर्मा डी.जे.( पी.जी.) काॅलेज बडौत में स्थित यूपीआरटीओ विश्वविद्यालय, प्रयागराज के अध्ययन केन्द्र के B.L.I.Sc. और M.L.I.Sc. के छात्रों का शिक्षक के रूप में उचित मार्गदर्शन भी करते हैं।
