लेखक का जन्म १ जनवरी १९६९ को एक मध्यम वर्गीय कृषक परिवार में गाँव-दोयमी, जिला- हापुड़, उत्तर प्रदेश में हुआ था। इनके पिता का नाम स्वर्गीय देवदत्त सिंह त्यागी उर्फ़ हिटलर नम्बरदार, असौड़े वाले (मृत्यु २ ऑक्टूबर २००४ ) व् माता का नाम श्रीमति क्रांति देवी है। इनके दो भाई और एक बहन है। इनके बड़े भाई का नाम स्वर्गीय मनोज कुमार त्यागी (मृत्यु २६ अगस्त २०१६), छोटे भाई का नाम विजय कुमार त्यागी व् छोटी बहन का नाम नीरज त्यागी है।
सम्भ्रांत व् शिक्षित परिवार से होने के कारण इनकी स्व-अध्धयन तथा स्व-लेखन में बचपन से ही रुचि रही। ये अपने पिताजी के व्यक्तित्व से काफी प्रभावित रहे।
लेखक की प्राथमिक शिक्षा ग्राम दोयमी में व् उच्चत्तर शिक्षा हापुड़ शहर में सम्पन्न हुई।
